कोरोना ने ली मंत्री की जान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं।
बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दाख़िल कराया गया था जहां रविवार सुबह उन्होंने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद कमल रानी को एसजीपीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें सप्ताह भर से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। उनके इलाज में लगी टीम ने उन्हें अचाने का निरंतर प्रयास किया लेकिन उनके फेफड़े का संक्रमण बढ़ता गया। हाई ब्लडप्रेशर और शुगर अनियंत्रित होता गया। डाक्टरों के तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मंत्री कमला रानी के निधन पर गहरा दुख जताया है और रविवार को अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। कमला रानी यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं। साल 2017 में बीजेपी ने उन्हें कानपुर की घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। वे इस सीट से जीतने वाली पार्टी की पहली विधायक थीं। पिछले साल ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। कमला रानी सांसद भी रह चुकी हैं।