विकास कार्यो का लिया जायजा
नई टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकासखण्ड नरेन्द्रनगर स्थित ग्रामसभा बनाली पंहुचकर मनरेगा व अन्य विकास कार्यो का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि मनरेगा सहित कई अन्य योजनाएं या तो शुरु ही नही हुई है या वित्तीय वर्ष की समाप्ति नजदीक आने पर भी निर्माण कार्य अधूरा लटका पड़ा है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन योजनाओं का कार्य आधा-अधूरा अटका पडा है उसकों प्राथमिका के आधार पर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शतप्रतिशत पूरा किया जाय। साथ ही जिन योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है उनको भी प्रारम्भ करते हुए प्रगति आख्या से अवगत करायें। ग्रामसभा बनाली में मनरेगा के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष लक्ष्यापूर्ति न्यून पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करवाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो से सम्बन्धित रोजगार की मांग करते हुए अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करवाकर गांव का समग्र विकास किये जाने हेतु ग्रामसभा के प्रधान सहित ग्रामवासियों को प्रोरित किया गया। वहीं आजीविका से जुडे कार्यो पशुपालन, चारा विकास, गौशाला, कम्पोस्ट पिट, फल व जड़ी-बूठी उत्पाद से सम्बन्धित क्रियाकलापों हेतु अधिक से अधिक स्वंय सहायता समूहों को गठित कर ऋण वितरित करवाने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए कूड़ा अलग-अलग कर कम्पोस्ट बनाते हुए ग्रामसभा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के आगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा केन्द्र में पानी की नियमित आपूर्ति हेतु तत्काल संयोजन स्थापित करने एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को मौके पर ही दिये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयन्द्र सिंह राणा, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल, उप कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र बिजल्वाण, अवर अभियन्ता मनरेगा अंकित नेगी, रोजगार सेवक मनरेगा हरिप्रसाद कौठियाल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।