मंगलौर में मामूली विवाद को लेकर संघर्ष
हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में छत पर लगाए जा रहे मोबाइल बूस्टर को लेकर दो पक्षों के बीच
विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी। पथराव के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठियांभांज कर लोगों का तितर बितर किया। पुलिस ने मामले में बीस आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। विवाद के बाद गांव में तनाव बढ़ गया जिसके बाद पुलिस तैनात कर दी है। जानकारी के अनुसार लहबोली गांव निवासी शमशेर ने गांव में मोबाइल रिपेयरिंग और आधार कार्ड बनाने की दुकान खोल रखी है। गांव में इन दिनों नेट स्पीड धीमी है जिससे काम प्रभावित हो रहा था। इस समस्या से निजात पाने के लिए वह दुकान की छत पर नेेट बूस्टर लगवा रहे थे। इस दौरान बूस्टर लगवाने का आसपास में रहने वाले लोगों ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जो बाद में संघर्ष में बदल गई] जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग घरों में कैद हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर.बितर किया। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।