जवानों के कलाइयों पर बांधी राखियां
हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व संस्था की सदस्य प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में सेना व पुलिस के जवानों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को रक्षाबंधन पर संस्था की महिला पदाधिकारियों ने राखी बांधकर उनके खुशहाली और सुनहरे भविष्य की कामना की।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, सदस्य पूनम सरकार ने कहा की सेना , पुलिस और प्रशासनिक अफसर समाज व देश सेवा के लिए हर त्यौहार में अपने परिजनों से दूर रहते हैं। जवानों का समाजहित कार्य यह दर्शाता है की राष्ट्र की कुशलता से बड़ा कोई परिवार और सुख चैन नहीं होता है । हमारे जवान देश के खातिर अपने घरों और परिवारजनों से हजारों किलोमीटर दूर हमेशा रात दिन आस्थापूर्ण निष्ठापूर्ण श्रद्धापूर्ण भाव से तैनात होकर देेेश की उन्नति प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है की हम अपने सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य करे।
हमें हर त्यौहार अपने सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मनाना चाहिए क्योंकि हम देेेशवासी जो अपने,अपने घरों में सुरक्षित रहकर त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से मना रहे हैं, इसके पीछे जवानों का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए सभी जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी खुशियों को भुला रहे हैं। इसलिए हम सभी को भी अपनी सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हु हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए जिससे उन्हें भी हर जगह घर, परिवार की तरह का माहौल मिले, और उन्हें खुशियां मिल सके। समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने रक्षाबंधन पर सेना के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, रितिक साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, प्रीति गुप्ता, निकिता साहू, पूनम सरकार, हिमानी गुप्ता, लक्ष्मी हालदार आदि उपस्थित थे।