माँ के बाद बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव
देहरादून/ कोटद्वार। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लैंसडौन विस क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप रावत का परिवार कोरोना के चपेट में आ गया है। गत दिनों उनकी बहू कोरोना पॉजिटिव मिली थी। अब उनके दो बच्चे भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। लैंसडौन विधायक के छोटे भाई की पत्नी 30 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सम्पर्क में आये परिजनों के 13 लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में आइसोलेट कर दिया गया था। एक अगस्त को सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिये थे। सोमवार को आई रिपोर्ट में विधायक के छोटे भाई के 6 साल के बेटे और 18 साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जशोधरपुर स्थित सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में महिला के बाद तीन और कर्मचारियों में कोरोना पाया गया है। वही सोमवार को हॉस्पिटल में कपडे की धुलाई का ठेकेदार कोरोना पॉजिटिव मिला है। मवाकोट व डाडामंडी में भी एक, एक कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।