देवभूमि में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, संक्रमितों की संख्या हुई 7800
देहरादून। कोरोना के तेज़ी से पैर पसार के देवभूमि में मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि लोगों द्वारा कोरोना को हल्के में लिया जा रहा है। सोशियल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क के प्रयोग भी लोगों को बोझ समझ रहे हैं। की लोग पुलिस के सामने ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही और, अकारण सड़कों पर उमड़ रही भीड़ से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 207 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 101 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं रिकवरी रेट 58.18 फीसदी रह गया है। सोमवार को अल्मोड़ा में 5, चंपावत में 2, देहरादून 38, हरिद्वार 101, नैनीताल 47, पौड़ी में 6, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 1, उधमसिंहनगर में 1 और उत्तरकाशी में 5 नये मामले आए। इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7800 तक जा पहुंचा है। इनमे से 4538 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 90 लोगों की मौत हो चुकी है।