कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से एक देहरादून के सुद्दोवाला और दो हरिद्वार जिले के रहने वाले थे।
अस्पताल प्रशासन शवों को परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस की मदद से अंतिम संस्कार कराएगा। देवभूमि में कोरोना से मरने वालों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। दून अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित तीन और लोगो ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सुद्दोवाला निवासी 56 वर्षीय महिला 28 जुलाई को परिजनों ने दून अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार देर रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही हरिद्वार जिले के गोवर्धनपुर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजन 31 जुलाई को हालत गंभीर होने पर दून अस्पताल लाए थे। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया था।  गुरुवार देर रात महिला की मौत हो गई। उधर, हरिद्वार जिले के ही भूपतवाला निवासी 73 वर्षीय एक बुजुर्ग को हालत बिगड़ने पर परिजन 31 जुलाई को दून अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार शुरू करने के बाद आईसीयू में भर्ती करा दिया था। गुरुवार रात को बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *