संजय दत्त बीमार,लीलावती अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिग्गज फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई। सांस लेने की शिकायत पर उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरं उनका कोरोना टेस्ट लिया। उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। डाक्टरों के अनुसार वह अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है और पूरी तरह से ठीक है। मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, है संजय दत्त सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन मेडिकल ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें कुछ समय यहां रखा जाएगा। वह बिल्कुल ठीक हैं।”