कोविड -19 फैसिलिटी सेंटर में लगी आग,10 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक  कोविड -19 फैसिलिटी सेंटर में रविवार सुबह अचानक आग लग गई ।  होटल को कोविड-19 सुविधाओं के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोगों को बचाया गया है जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार विजयवाड़ा का एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए एक होटल का इस्तेमाल कर रहा है।  रविवार सुबह 5 बजे होटल में  आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन को दी गई। रब तक 10 मरीज़ों की मौत हो चुकी थी।अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। मुख्यमंत्री  वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 50, 50 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक प्रकट किया। मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *