कोरोना संक्रमित कोटद्वार की महिला की मौत

देहरादून।   देवभूमि में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सबसे अधिक चिंताजनक बात यह है कि कोरोना  संक्रमित लोगों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से कोटद्वार की एक महिला भी है जिसे 8 अगस्त को ही अस्पताल में लाया गया था,ओर आने बीमारी से ग्रसित होने के साथ ही वह कोरोना संक्रमित थी। वही रुद्रप्रयाग के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि दो लोग पड़ोसी राज्य से इलाज करवाने एम्स पहुँचे थे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि आमपड़ाव,कोटद्वार निवासी एक 55 वर्षीय महिला जो कि 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी, जो कि डायबिटीज, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी समस्या से ग्रसित थी,साथ ही उसे सांस लेने में दिक्कत थी। महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा दयाल कॉलोनी सहारनपुर की 75 वर्षीय महिला सांस की दिक्कत व छाती में गांठ की शिकायत के साथ एम्स में बीते शनिवार को आई थी। उन्हें कोविड आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। जिसको रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई । एक अन्य मामला मुरादाबाद, यूपी की 37 वर्षीय महिला का है जो पिछले 4 दिन से छाती में दर्द बुखार एवं सांस की दिक्कत के साथ बीती 28 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी। उनका 2018 में स्तन कैंसर का इलाज  हुआ था रविवार सुबह कोविड-19 वार्ड में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई । वही टेम्ना, रुद्रप्रयाग के 61 वर्षीय व्यक्ति  बीते माह 11 तारीख को खांसी एवं सांस की दिक्कत के साथ एम्स ओपीडी में आए थे, चिकित्सकों ने उनके फेफड़े में कैंसर बताया था, इलाज के दरमियान रविवार सुबह 8:00 बजे उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *