मास्क को बोझ समझने वाले लोगों पर लगा जुर्माना

देहरादून।  कानून को ताक पर रखने वाले ढीढ़ लोगों पर  रविवार को कानून का डंडा चला। सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का पुलिस ने चालान किया। कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हकने के बावजूद डन के लोग कायदे कानून मानने को तैयार नही है। न तो वह सोशियल डिस्टेंस को मान रहे हैं, ना ही मास्क पहन रहे हैं। अनलॉक होने के बाद दून  की सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। अधिकांश लोग बेवजह ही सड़कों पर बिना काम के घूम रहे हैं। शाम के समय लोग अपने घरों के छतों पर टहलने के बजाए टहलने के लिए झुंड के झुंड बनाकर बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों को ताक में रख की सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोग अपने लिए मुसीबत बढ़ाने के साथ ही समाज के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  के निर्देश के बाद सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर निरन्तर चालान की  कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डीएम नेे जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम को विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों, रेहड़ी-फेरी वालों एवं सब्जी विक्रेताओं पर भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत नजर रखने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने जनमानस से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने एवं बाजारों, दुकानों, चिकित्सालयों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की  अपील की है,उसके बावजूद लोग नियमो की अवहेलना कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 801 चालान किये गये जिनमें मसूरी क्षेत्र में 48 एवं पुलिस द्वारा 753 व्यक्तियों के चालान किये गये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *