कार पर गिरा बोल्डर, चालक की मौत

गोपेश्वर । चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रैंसू स्थान पर पहाड़ से छिटके पत्थर की चपेट में आने से कार सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रैसू मे चट्टान टूटने से यूके 11 टीए 2617 अल्टो कार पत्थर की चपेट मे आ गई। हादसे में कार सवार नगर पचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नन्दराम तिवारी(49) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। नन्दराम तिवारी गोपेश्वर से कार से कार्यालय पोखरी आ रहे थे। उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत ने भाग कर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही अन्य अधिकारी व थानाध्यक्ष मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा।