दिनदहाड़े युवक को घर मे घुसकर गोलियों से भूना

रुद्रपुर।  काशीपुर के निकट कुंडेश्वरी के पत्थरपुरी गांव में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक की प्रेमिका सुबह ही अपना घर छोड़कर उसके घर आ गई थी और विवाह करने की जिद कर रही थी। इससे तैश में आकर प्रेमिका के भाई ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार काशीपुर के गुलजारपुर पत्थरपुरी कुंडेश्वरी निवासी गौरव पुत्र सुरजीत सिंह (22)  का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी सोमवार  सुबह तड़के करीब चार बजे गौरव के घर आ गई  और गौरव से विवाह करने की जिद पर अड़ गई । गौरव के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह गौरव से ही विवाह करने की जिद कर रही थी। यह बात जब किशोरी के परिजनों को पता चली तो किशोरी का भाई अपने साथ 8-10 युवकों को लेकर गौरव के घर आ धमका, और  गौरव पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही गौरव  ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन  तब तक वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए।  पुलिस मामले की गहनता से जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *