राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हज़ार के पार

देहरादून। राज्य में सोमवार को फिर कोरोना के 389 मामले आये। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। वहीं आज 167 लोग स्वस्थ हुए । इस प्रकार स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 6301 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 3547 पहुंच गई है।
रात्रि आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा, चमोली जिले में 6-6, देहरादून में 41, हरिद्वार 178, नैनीताल 25, पिथौरागढ़ के 10, रुद्रप्रयाग एक, टिहरी में 7, यूएस नगर के 110 व उत्तरकाशी के दो लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।