सादगी के साथ मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव
देहरादून। राज्य के अधिकांशत हिस्से में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंगलवार मनाई जा रही है। देहरादून में भी कोरोना के बीच सभी श्रीकृष्ण मंदिर सज गए हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि मंगलवार सुबह 9 बजकर छह मिनट से लेकर 12 अगस्त की सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। वहीं इस बार इन दोनों तिथियों में नक्षत्र का संयोग नहीं मिल रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो महीने में अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। रोहिणी नक्षत्र 13 अगस्त को भोर से 3 बजकर 26 मिनट से मिल रहा है। तिथि के अनुसार व्रत पूजन करने वाले मंगलवार को पर्व मनाएंगे। वहीं सूर्योदय तिथि मानने वाले बुधवार को उदया तिथि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे। इससे दो दिनों तक जन्मोत्सव की धूम रहेगी। देहरादून में जन्मअष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। बाजारों में कान्हा की ड्रेस, मुरली, मोरपंख, कृष्ण की मूर्तियों से सती हुई है। कोरोना के चलते बाजारों में पहले के मुकाबले भीड़ कम है और दो दिन त्योहार के चलते भी बाजार में कम रौनक है। मंगलवार, बुधवार दो दिन व्रत होने कंे कारण लोगों में उहापोह की स्थिति बनी रही।
कोटद्वार, सतपुली, एकेश्वर, योग नगरी के मंदिर भी सजे हुए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस बार भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण नहीं होगा। मंदिरों में सादगी के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं घर]घर पर्व मनेगा और भगवान पालने में विराजेंगे।