जाने माने शायर राहत इंदौरी का निधन

नई दिल्ली। जाने माने शायर राहत इंदौरी का कोरोना के चलते मंगलवार को निधन हो गया। जांच में वह कोरोना के संक्रमण में आए थे।
कोरोनावायरस की जद में आए मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया। राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि उनके पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार.पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज के भी मरीज थे। उनके डॉक्टर रवि डोसी के अनुसार उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत थी और सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था।