बेंगलुरु हिंसा में गई तीन की जान

नई दिल्ली। बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुजम्मिल पाशा है। गौरतलब है कि एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार की रात को बवाल हुआथा जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर पर हमला करने के साथ ही पुलिस स्टेशन को भी आग लगा दी थी। इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना को लेकर बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर कमल पंत ने कहा है कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और कई लोगों को चोटें आई हैं। उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों को तोड़फोड करने के साथ ही उनमे आग लगा दी । भीड ने एक बेसमेंट में घुसकर वहां खड़े 250 वाहनों को भी आग लगा दिया । पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई हैण्