हाइड्रो प्रोजेक्ट कॉलोनी में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। देवभूमि में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अनलाक के बाद राज्य में कोराना ने तेजी से पैर पसारे हैं और लोग लगातार इसके चपेट में आ रहे हैं। अब तक इस महामारी से प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई अपनी जान गंवा चुके हैं। अनलाक बढ़ने के बाद सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में बेवजह की भीड़ बढ़ने के साथ ही लोग शासन,प्रशासन के कायदे कानून को ताक में रख रहे हैं। जिसकी वजह से कोराना संक्रमित लोगों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को जिला पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत चीला गांव की हाइड्रो प्रोजेक्ट कॉलोनी में एक साथ 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में एक नाबालिग, 10 पुरूष व 4 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गीता आश्रम और परमार्थ निकेतन कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है। इनमें से 74 ऐक्टिव है, जबकि 223 इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गये है जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है।