रामनगर में खनन कारोबारी की हत्या

रामनगर । पीरूमदारा के लोकमानपुर में बीती रात्रि एक खनन कारोबारी की ल हत्या कर दी गई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रेमचंद्र का पुुत्र अमनदीप चीना (32) खनन का काम करता था। रात 11 बजे के करीब वह घर से किसी काम से बाहर गया था। वह घर से कुछ दूर पहुँचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर आए तो हमलावर फरार हो गए। लपरिजन घायल अमनदीप को तुरन्त हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद अमनदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हमलावर उसके परिचित हैं। हत्या का कारण शराब के नशे में विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस धटना की तह तक जाने के उद्देश्य से मामले में शामिल तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।