कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत

देहरादून। राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और लगातार लोग संक्रमित हो रहे है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 313 लोग संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को 488 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य होकर घर लौटे। वहीं शुक्रवार को दून मेडिकल कालेज, हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक.एक और जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 147 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को शुक्रवार को हरिद्वार में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें संपर्क में आए और बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज हैं। देहरादून जिले में 73 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 54 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ऊधमसिंह नगर जिले में 24 टिहरी में 23 संक्रमित मिले हैं। उत्तरकाशी जिले में छह, चंपावत जिले में पांच और पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। बागेश्वर जिले में दो, चमोली और पौड़ी जिले में एक.एक संक्रमित मिले हैं।  इन संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। सभी मरीज पहले से संक्रमित मरीज की चपेट में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *