गांव स्वच्छ रहेंगे तो देश स्वच्छ रहेगा : सोनी

गांव की स्वच्छता से ही स्वच्छ होगा भारत- वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी।
टिहरी। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवियों नेे सड़क किनारे व विद्यालय परिसर में उगी गाजर घास झाड़ियों की सफाई की। इस दौरान आयोजित जागरूकता रैली में उन्होंने उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति अपने घरो के आस पास, मौहल्लों, रास्तों गांव की सफाई करने की अपील की । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा भारत की आत्मा गांव है और गांव की स्वच्छता से ही देेेश को स्वच्छ व सुंदर बनाय जा सकता हैं। उन्होंनेे कहा कि गांव की स्वच्छता से गंदगी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता हैं जिसके लिए मेरा सततरूप से प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम में बी आर शर्मा (प्रधानाचार्य), पहल सिंह, नवीन भारती, देवेन्द्र पुंडीर, राजेश कुमार, सतेंद्र सिंह, रोहित सिंह आदि थे।