केजरीवाल के जन्मदिन पर जरूरमन्दों को बांटा राशन

देहरादून । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन ल पर देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कार्य कर रहे हैं और आज दिल्ली माॅडल देश ही नहीं वरण विदेशों में नही भी सराहा जा रहा है। उन्हें गर्व है कि वे उनकी पार्टी, उनकी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए भी केजरीवाल ने इसी तरह के विकास के सपने देखे है और अब वे उनको पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। जिसके लिए दिल्ली में उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीमें अब उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों का जयजा लेकर कार्य कर रही है। आनंद ने कहा कि केजरीवाल जी का सपना है कि 2022 में उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार आए और वे दिल्ली तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी कार्य कर सकें। आनंद ने बताया आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया और केजरीवाल की शतायु की कामना की। उन्होंने कहा कि इस शुभवसर पर उन्होंने किसी का भी फोटो न लेने के संकल्प के साथ यह कार्य किया। इस अवसर पर उनके साथ विपिन खन्ना, नवीन सिंह चैहान आदि मौजूद थे।