कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,493 पर पहुँचा

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मामलों में दिन ब दिन लगातार बढोतरी होती जा रही हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 319 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 385 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को बागेश्वर में 3, चमोली में 1, चम्पावत में 1, देहरादून 10, हरिद्वार 109, नैनीताल 23, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 41, टिहरी में 15, उधमसिंहनगर में 38 और उत्तरकाशी में 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,493 तक जा पहुंचा है। इनमे से 8,485 ठीक हो चुके हैं।