मप्र में अब बाहरी राज्यों के लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरियां

नई दिल्ली । मप्र के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं में ए बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। अब मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगी। मुख्यमंत्री इसके लिए जल्द ही इसके लिए कानून में बदलाव लााएंगे। इसके बाद मप्र में बाहरी राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल पाएगी। मध्य प्रदेश सरकार की सभी नौकरियां अब एमपी डोमिसाइल रखने वालों के लिए आरक्षित होंगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक कानूनी बदलाव जल्द ही पेश किए जाएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, अपने भांजे,.भांजियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अब मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरियाँ सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों को ही दी जाएंगी। इसके लिए आवश्यक कानूनी प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि प्रदेश के संसाधनों पर प्रदेश के बच्चों का अधिकार है।
इससे पहले कमलनाथ सरकार ने उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया था। कमलनाथ सरकार के नियम के मुताबिक शासकीय योजनाओं, टैक्स में छूट का फायदा उद्योगपति तभी उठा पाएंगे जब वो 70 फीसदी रोजगार मध्य प्रदेश के लोगों को देंगे।