देश में नंद्रप्रयाग की सफाई व्यवस्था टाॅप पर

गोपेश्वर । चमोली की नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहला स्थान मिला है। नगर पंचायत की अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से ऑनलाइन स्वच्छता अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन में उन्हें देहरादून एनआइसी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सम्मान पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई को लेकर हुए सर्वे में नंदप्रयाग को देश में प्रथम स्थान मिला है। अध्यक्ष ने बताया कि उनके नगर की जनसंख्या 3500 है। जबकि उन्हें चयन प्रक्रिया में पांच गुणा ज्यादा वोट मिले हैं। डॉण् हिमानी वैष्णव ने बताया कि पंचायत को बेहतर सफाई में 30 हजार से अधिक लोगों ने वोट देकर इस सम्मान के काबिल बनाया है।