रुद्रपुर कोतवाली कोरोना संक्रमित

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली में कोतवाल समेत 10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने े बाद पूरी कोतवाली को सील कर दिया गया है। जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब कोरोना की चपेट में कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आ चुके हैं। फलस्वरूप ट्रांजिट कैंप, पंतनगर के साथ ही जिले के कई थाना और चौकी पूर्व में सील भी हुए थे। इधर एक बार फिर रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल कैलाश चंद्र भटट की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके बाद कोतवाली में तैनात दो एसएसआई भुवन चंद्र जोशी और विपिन जोशी की रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली।