तुर्की हमारे लिए सबसे बड़ा अदृ्श्य खतरा: सिंघवी

नई दिल्ली। शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए आमिर खान की वहां फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान खुद को खलीफा के तौर पर स्थापित करने के लिए अभियान चला रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि एर्दोगान हमेशा भारत के खिलाफ रहे हैं और तुर्की के धार्मिक संचालक में भारत में कट्टरपंथियों की आर्थिक मदद कर रहे हैं। सिंघवी ने कहा, तुर्की हमारे लिए सबसे बड़ा अदृ्श्य खतरा है। एर्दोगान हो या उनके कोई भी सहयोगी विश्वास के लायक नहीं है।
हालांकि एक दूसरे ट्वीट में अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि उनके पहले वाले बयान को अमिर से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि न तो मैंने आमिर को टैग किया है और न उनका उल्लेख किया है। यह मेरे तुर्की को लेकर नजरिया हैण् सिंघवी ने कहा कि आमिर खान के स्वतंत्र नागिरक हैं जिससे चाहें वह मिल सकते हैं।