भारी बारिश से दिन में छाया अंधेरा

नई दिल्ली। दिल्ली .एनसीआर में बुधवार को मौसम ने एक बार अचनानक करवट ली है। बुधवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के चनते लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। भारी बारिश के चलते लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। मदर डेयरी अंडरपास, मयूर विहार फेज.2 अंडरपास सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला,सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर जलभराव है।
राजधानी में बारिश के साथ.साथ चारों तरफ आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बुधवार को सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। दिल्ली में आसमां पर बादलों के डेरा चलने के कारण दिन में ही अंधेरा छाया हुआ है।