इंद्रमणि बड़ोनी को उक्रांद ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी की पुण्यतिथि पर प्रातः 11 बजे दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के सभी पदाधिकारियों ने घंटाघर स्तिथ स्व० बड़ोनी की प्रतिमा में जाकर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें स्व० बड़ोनी पर प्रकाश डालते हुए काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दृढ़ संकल्प व्यकित्व की धनी एवम सहन शीलता, संयम वाले व्यक्ति थे। राज्य आंदोलन को हिंसक न हो इसलिये हमेशा सभी के साथ मिलकर आगे चलने को लेकर यह क्षमता बड़ोनी जी में थी। हमेशा चकाचोंध से दूर रहते थे। पहाड़ उनके दिल मंे बसता था हमेशा पहाड़ की अवधारणा को कैसे पूरा किया जाय यही चर्चा करते थे। हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य किया जाय। साधारण जीवन मे रहकर ऊंची सोच बड़ोनी जी रखते थे। गोष्टी में चर्चा करते हुए बी डी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी ने बड़ोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डीडी जोशी, लताफत हुसैन,किशन सिंह रावत, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, देवेंद्र कंडवाल, बड़ोनी जी के परिवार के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी, रणजीत गडाकोटी, रेखा मिंया, अशोक नेगी, उत्तम रावत, विजय बौड़ाई, उत्तम रावत, इमरान अहमद, धर्मेंद्र कठैत, राजेन्द्र बिष्ट, समीर मुंडेपी, मीनाक्षी घिल्डियाल, किरण रावत कश्यप नवीन भदूला मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *