पिंडर घाटी के दिग्गज भाजपाई सुरेंद्र बिष्ट का निधन

थराली। पिंडर घाटी के भाजपा के दिग्गज नेता सुरेंद्र बिष्ट (सूरी भाई) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से लोग स्तब्ध रह गए। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को पैतृक घाट पर होगा। देवाल ब्लाक के बांक गांव निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट की अचानक तबियत बिगड़ गई। बुधवार तड़के करीब ढ़ाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर साय तक वे अपने कस्बाई बाजार लोहजंग में विद्यालय में जरूरी कामों को निपटाने के बाद लोहजंग में ही रूक गये थे। देर रात सीने में दर्द की शिकायत पर उन्होंने अपने परिजनों को बांक गांव में मोबाइल से सूचना दी । इसके बाद उन्होने तत्काल दम तोड़ दिया। मौजूदा समय में वह चमोली जिला सहकारी बैंक के संचालक थे।