कई इलाके हुए कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजेश्वरी पुरम वार्ड नंबर 95 नत्थनपुर जोगीवाला, सुरभि इनक्लेव कैनाल रोड जाखन, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कान्हरवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खाण्ड-2 रायवाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्त्यिों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजेश्वरी पुरम वार्ड नम्बर-95 नत्थनपुर जोगीवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में अनिल शर्मा का भवन, पश्चिम दिशा में शिवनन्दन नेगी का भवन, उत्तर दिशा में सड़क तथा दक्षिण दिशा में विष्णु प्रसाद भट्ट का भवन अवस्थित है, सुरभि इनक्लेव कैनाल रोड जाखन का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में दिनेश सिंघल का भवन, पश्चित दिशा में जसंवत सिंह बिष्ट का भवन, उत्तर दिशा में खाली प्लाट तथा दक्षिण दिशा में सड़क आम रास्ता अवस्थित है, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-3 कान्हरवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में थानों सड़क मार्ग, पश्चिम दिशा में कृषि भूमि मनीष रावत, उत्तर दिशा में कृषि भूमि मनीष रावत पश्चिम दिशा में 6 फीट चैड़ा सम्पर्क मार्ग तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खाण्ड-2 रायवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में खाली कृषि भूमि तत्तपश्चात सेना विभाग रायवाला, पश्चिम दिशा में ग्रामीण सड़क, उत्तर दिशा में विद्युत पोल खाली भूमि व जसवन्त का मकान, दक्षिण दिशा में शैलेन्द्र नेगी की दुकान व मकान अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *