कोराना से देशभर में 983 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 2,26 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 7,93 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2905823 हो गई है। पिछले 24 घंटों में गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 983 संक्रमितों की मौत भी हुई है। 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 54,849 लोगों की जान गई है। देश में 6,92028 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 7430 प्रतिशत पर पहुंच गया है।