
देहरादून। देश मे कई राजनीतिक दल हैं जो सत्ता में रहते हुए कार्य करते हैं लेकिन देश भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जिसके कार्यकर्ता सदैव सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं उक्त वक्तव्य राष्ट्रीय सह.महामंत्री संगठन भाजपा शिवप्रकाश ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोरोना काल में संगठन द्वारा किये कार्यों पर आधारित सेवा ही संगठन है ई.बुक प्रदेश की राजधानी देहरादून व पिथौरागढ़ए बागेश्वरए विमोचन करते हुए कही। उनके द्वारा प्रदेश की ई.बुक के साथ हरिद्वारए रुद्रप्रयाग जिलों की ई.बुक का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना शुरू होने से लेकर लाॅकडौन के दौरान लोगों की आवश्यकता अनुसार सेवा के उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होंने कहा कि देश मे कई राजनीतिक दल हैं लेकिन भाजपा अन्य दलों से भिन्न है इसका पश्चिम बंगाल का उदहारण देते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना में लोगों की सेवा की अम्फाल आया प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 हजार करोड़ आर्थिक सहायता दी लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उसे लूटने का काम किया उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के कोरोना काल मे किये कार्यों की सराहते हुए कहा कि यही अंतर है अन्य दलों व भाजपा में। शिव प्रकाश ने कहा देश भर के अंदर अगर हम दृष्टि डालेंगे तो देश में अनगिनत पार्टियां हैं सत्ता आने के बाद सभी पार्टी कार्य करती है परंतु भारतीय जनता पार्टी विद इन डिफरेंस है। अगर इसको समझना है तो कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जब देश में करोना आया तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक टीम के माध्यम से सभी राज्यों को लेकर चले। उनके कार्यों का सभी देशों ने सर्वे कराया तो सब ने उनके कार्यों की सराहना की। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिस किसी को जिस चीजों की आवश्यकता पड़ी उसके बारे में चिंता करते हुए कार्यों को संपन्न कियाए उदाहरण के लिए मोदी कीट के स्वरूप में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायाए 17 करोड़ लोगो को इसका फायदा पहुंचाया। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिसको जीवन के लिए जो आवश्यकता थी चाहे वह दवाई होए दूध हो सबको उनके द्वार तक पहुंचाया। हमारी पार्टी की महिला मोर्चा ने 5 करोड़ घर पर ही मास्क बनाएं। संपूर्ण विश्व का यह पहला उदाहरण था जो कि घरों के अंदर इतने मास्क बने। हमको करोना योद्धाओं की सराहना और धन्यवाद करना चाहिए जिस प्रकार पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने समय पर संदेश पहुंचाने का कार्य कियाए डॉक्टर ने हर प्रकार से अपने जीवन को खतरे में डालते हुए अनेक लोगों को सही संदेश और स्वस्थ करके घर पहुंचायाए पीएम केयर्स सीएम केयर के माध्यम से जिस प्रकार सहायता की। कोरोना कॉल में यह भी एक समस्या सबसे बड़ी उभरकर आई कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति जो रोजगार के लिए गए थे उनके जीवन की जो समस्याएं थी उसको भी हल किया। उनको भी हमने मुफ्त में बस सेए ट्रेन से लाकर उनके घर तक पहुंचाया। हमने सोशल मीडिया का भी का इस्तेमाल जब पार्टी के माध्यम से कियाए तो दूसरे दल हमारा मजाक उड़ाया करते थे। हमारी दृष्टि पहले से ही स्पष्ट थी कभी ना कभी इसकी आवश्यकता पड़ने वाली है। करोना काल में सबसे अधिक सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल हुआ है। जिससे कि हमें सूचनाएं मिलती रही कहां पर किस को किस प्रकार की समस्याएं और आवश्यकताएं हैं। इस अवसर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू कहा कि जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने धरातल पर कार्य किया है वह बहुत ही मन को प्रसन्नता प्रदान करता है, सेवा भाव ही हमारे कार्यकर्ताओं का भाव है। राष्ट्रीय स्तर पर जो कार्य हुई।