सब्जियों के दामों में लगी ‘आग’

लिंगड़े ने टमाटर को पछाड़ा 80 से 60 रुपए किलो में बिक रहा लिंगड़ा

  • प्रीति नेगी

देहरादून।  देहरादून में सब्जियों के दाम आसमान पर है, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मौसमी सब्जियों के दाम भी आम आदमी के बजट से बाहर होती जा रही है।जिस कारण सब्ज़ियां आम लोगों की थाली से दूर होती जा रही है। सीजनल सब्जीजयों के दाम  इतने ऊँचाई पर है कि  वह आमजन के बजट से बाहर है। दून शहर के बाजारों में सब्जियों के दाम में एक बार फिर से आग लग गयी है। पिछले 10 दिनों में जिस तेजी से सब्जी के दाम बढ़े हैं, उतनी तेजी से तो शायद सब्जियों के दाम लॉकडाउन में भी नहीं बढ़े थे। उस वक्त आवक कम होने के बाद भी सब्जियां सस्ती थी। कुछ दिन पहले बाजार में 10 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी अब 25 से 20 रुपये किलो बिक रही है। वहीं 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 50 से 70 रुपये किलो की दर से बिक रहा है।  वही मौसमी सब्जी तोरई,40 से 50, लौकी,30, भिंडी,30,करेला 60, कददू 30,कटहल 60, बैगन40 रुपए किलो बिक रहा है। दून के बाजार में जंगली फर्न जिसे आम भाषा में लिंगड़ा कहा जाता है 80 रुपये  किलो बेचा जा रहा है।  हरा धनिया 300 रुपए किलो बिक रहा है। दून में  अगर सब्ज़ियों के दामों पर नज़र डाली जाए तो गोभी 60, शिमला मिर्च 80, फ्रेंचबीन 60, बैंगन 40, कद्दू 30, तोरई 40, आलू,35 से 45, भिंडी 30,अरबी 50,खीरा 30, मूली 30, नींबू 100, हरि मिर्च 80, पत्ता गोभी 40, करेला 60, अदरक 120,लहसुन 160, मशरूम 100, लौकी 30, टमाटर 50,60, प्याज़ 20,25, कटहल 60, परवल 60, मटर 80 रुपए किलो बिक रहा है, वही पालक 20, राई 20 रुपए/ गड्डी बिक रही है।  इनमें से अधिकांश सब्ज़ियां सीजनल है उसके बावजूद उनके दाम सातवें आसमान पर है।  ग्राहकों के अनुसार शहर के हर हिस्से में सब्जियों के दाम अलग अलग है, कहीं पर टमाटर 40 तो कही पर 70 रुपये किलो बेचा जा रहा है। आमतौर पर जंगलों में पाया जाने वाला फर्न यानि लिंगड़ा 80 रुपए किलो बेचा जा रहा है। वही दूसरी ओर फलों के दाम कम है। आम 25, सेब 10 से 60, केला 25 से 40, अनार 30 से 40, पपीता,40, अमरूद,50,60, मौसमी 30, प्रति रुपये किलो बिक रहा है। दुकानदारों के अनुसार सब्जियों की आवक कम होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं, जबकि ग्राहकों के अनुसार सब्जी वाले अपनी मनमर्जी से सब्ज़ियां बेच रहे हैं, उन पर लगाम लगाने वाला कोई नही है।

प्रीती नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *