चट्टान दरकी, दो की मौत, एक की तलाश

श्रीनगर/ऋषिकेश/ देहरादून। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास अचानक चट्टान दरक कर सड़क का काम कर रहे मजदूरों आ गिरी। चट्टान की चपेट में आने से एक पोकलेड मशीन चालक व ऑपरेटर व एक अन्य भारी भरकम चट्टान के नीचे दब गए। सूचना पर बचाव दल ने दो लोगों के शव मलबे से बरामद कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तड़के सवा पांच बजे सड़क निर्माण के दौरान कौडियाला के पास अचानक पहाड़ी दरक गई। भारी भरकम मलबे की चपेट में आकर काम मे लगी पोकलैंड मशीन दब गई।हादसे में तीन लोग दब गए। मामले की जानकारी प्रशासन को देने के साथ ही अन्य लोग बचाव कार्यों में जुटे रहे। एसडीआरएफ सूचना पर एसडीआरएफ उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई । पत्थर विशालकाय होंने पर रेस्क्यू में भारी परेशानी आ रही है। जानकारी के मुताबिक हादसे में जेसीबी ऑपरेटर प्रभात, राजेश, और पोकलैंड चालक संजीव मलबे में दब गए। संजीव पठानकोट निवासी है। एसडीआरएफ ने जेसीबी ऑपरेटर प्रभात का शव बरामद कर लिया है। तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।