एम्स में कोरोना संक्रमित दो मरीज़ों की मौत

देहरादून। देवभूूूमि में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एम्स में भर्ती अपर रोड, हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा से ग्रसित था। सात अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही उसे बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में लाया गया था, जांच में उसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद मरीज को कोरोना आईसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार देर रात को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। वही दूसरी और जाटव बस्ती, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। हाईपरटेंशन से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।