हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक

नैनीताल। कोरोना ने अब हाईकोर्ट में भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को उच्च न्यायालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद कोर्ट को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आदेश में कहा है कि डाक्टरों की सलाह पर उच्च न्यायालय को जनहित एवं न्यायाधीशों के मत के आधार पर मंगलवार को एक दिन के लिए सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है। इस दौरान पूरे दिन उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्य निलंबित रहेंगे। उच्च न्यायालय परिसर बंद रहेगा और 25 अगस्त को सुने जाने वाले सभी मामले 27 अगस्त को सुने जाएंगे।