अतिवृष्टि से पंचायत भवन क्षतिग्रस्त,जेई मौत

देहरादून। राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश क ेचलत जनजीवन अस्तए ब्यस्त हो गया है। बारिश के चलते जगह, जगह मलवा आने से कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को आवाजाही करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;पीएमजीएसवाई के जेई की मौत हो गई। वहीं मलबा आने से चारधाम मार्ग कई स्थान पर बंद है।राज्य में बारिश आफत बनर बरस रही है। मंगलवार को भारी बारिश के चलते चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे  कई जगहों पर भूस्खलन होने से बंद हो गया है।   नरेंद्रनगर के समीप कुम्हार खेड़ा में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी देर सायं तक नहीं खुल पाया। वहीं जनपद चमोली में  अतिवृष्टि के चलते मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पंचायत भवन में सो रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 24 वर्षीय जेई मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चंद्र सेमवाल, निवासी बैनोली, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग की मौत हो गई। घटना में अनिल नेगी, निवासी नौली, पोखरी, जयपाल सिंह, जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश, रमेश राणा निवासी. बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल घायल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *