मुंबई में बहुमंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के महाड में सोमवार शाम एक पांच मंज़िला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में 80 से 90 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में बचाव दल ने आठ लोगों को मलबे से निकाला है जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो मौत हो गई हैै।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रायगढ़ ज़िले में एक इमारत भरभराकर ढह गई। पुलिस के अनुसार यह इमारत एक दशक पुरानी थी। इमारत में 45 से 47 फ़्लैट थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत ढहने की तेज़ आवाज़ आई जिससे वे डर गएण् इसके बाद धुआं देखकर कई लोग घटनास्थल की ओर भागे।प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बिल्डिंग के ढेर के नीचे दबे लोग चिल्ला रहे थे।
उसके बाद लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया और फ़ायर ब्रिगेड को सूचित किया।