भाजपा ने पहाड़ विरोधी होने का सबूत दिया: रविन्द्र

देहरादून । कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा में वापस लेने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला फूंका। इस मौके पर आम आदमी पार्टी कार्यकताओं ने कहा कि कुंवर चैंपियन ने देवभूमि के लोगों के लिए अशब्द कहे, उनके लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया उसी को भाजपा ने पार्टी में वापस लेकर पहाड़ विरोधी होने का सबूत दे दिया है, जिसे लोग कतई माफ नहीं करेंगे। आम आदमी के कार्यकर्ता देवभूमि के लोगों को अशब्द बोलने वाले भाजपा विधायक को पार्टी में वापस लेने के विरोध में बलबीर रोडि स्थित भाजपा कार्यालय के नजदीक एकत्र हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेराव के लिए कूच किया। लेकिन उन्हें पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर आगे जाने से रोक दिया, इसे लेकर आप कार्यकर्ताओं ओ पुलिस में तू, तू, मैं, मैं भी हुई। जिसके बाद उन्होंने वहीं पर नारेबाजी करते हुए कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला फूंका। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आंनद ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देवभूमि के लोगों का अपमान किया, भाजपा ने उसे दोबारा गले लगा लिया, जो कि देवभूमि के लोगों का अपमान है। आनन्द ने कहा कि उत्तराखण्ड के शहीदों, माताओं, बहनों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरह से कुंवर प्रणव चैंपियन ने उत्तराखण्ड को गाली दी है, पहाड़वासियों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया वह माफ करने लायक नहीं है, और हमारी देवभूमि की महान जनता ऐसे लोगो को कभी माफ नही करेगी। इतना कुछ होने के बावजूद चैम्पियन की भाजपा में वापसी भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करती है। भाजपा एक के बाद एक अपने विधायकों की करतूतों पर पर्दे डाल रही है। आनन्द ने कहा कि कुंवर प्रवण चैंपियन को पार्टी में वापस लेकर भाजपा ने उत्तराखण्ड की जनता का अपमान करने के साथ ही उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। आनंद ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा को और चैंपियन जैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। यहां तक कि यदि कुंवर चैंपियन देहरादून की आते है तो उसका भी विरोध किया जाएगा । इस मौके पर आप के महासचिव विशाल चौधरी, नवीन कृषाली, राघव दुआ, शिवनारायण, रजिया बेग, उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।