31 दिसम्बर तक बेफिक्र हो कर चलाए वाहन

देहरादून। कोरोना के चलते देशभर में हज़ारों की जान जा चुकी है और लाखों लोग संक्रमित है तो वही अर्थ व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के चलते 41 लाख से अधिक लोग अपनी नौकरी गवां चुके हैं और लाखों लोगों का कारोबार ठप हो गया है। कोरोना के चलते परिवहन सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे इससे जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। परिवहन सेवा से जुड़े हुए लोगों की परेशानियों को देखते हुए ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों के प्रमाणपत्रों को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए मान्य कर दिया है। इसके अंतर्गत प फिटनेस, सभी परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत सभी प्रकार के प्रमाणपत्र दायरे में आएंगे। यह नियम एक फरवरी 2020 के बाद वैधता अवधि पूरी कर रहे वाहनों पर ही लागू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया हैं।