एम्स में भर्ती छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

ऋषिकेश । देवभूमि में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घण्टे में एम्स में भर्ती विभिन्न बीमारियों से ग्रसित छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।देवभूमि में कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा। पिछले 24 घण्टों में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित छह कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 38 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के अनुसार गुनियाल गांव, सिनौला, देहरादून निवासी एक 55 वर्षीय महिला को 26 अगस्त को फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित महिला को सांस लेने में दिक्कत थी व अत्यधिक नाजुक स्थिति में थी। कोविड पॉजिटिव उक्त महिला की इमरजेंसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीया महिला बीती 11 अगस्त को फिसल कर गिरने की वजह से चोटिल थी। वह मधुमेह से ग्रसित थी। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला की बुधवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। गीता कॉलोनी, उत्तरप्रदेश निवासी 70 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन, डायबिटीज से ग्रसित था, उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर बुधवार को कैलाश से एम्स रेफर किया गया था। कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। उपचार के दौरानवृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई। सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय महिला जो कि हाईपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित थी। उक्त महिला को पिछले दो दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी।हरिद्वार में कोविड जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जहाँ से उसे मेला अस्पताल भेजा गया। महिला को बुधवार को हरिद्वार से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था, महिला को मूर्छित अवस्था में एम्स में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं शिवनगर कॉलोनी, मथुरा यूपी निवासी सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल 53 वर्षीय पुरुष बीती 23 अगस्त को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था, जिसकी नाक से रक्तस्राव हो रहा था। मथुरा से उसे हिमालयन हॉस्टिपल जौलीग्रांट भेजा गया था। कोविड पॉजिटिव उक्त व्यक्ति की बीते बुधवार शाम कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। जोगीबाड़ा, मोतीबाजार उत्तराखंड निवासी 65 वर्षीय हाईपरटेंशन, डायबिटीज से ग्रसित महिला को बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, महिला को पिछले तीन दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार की शिकायत थी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।