ग्रामीणों को सोने नहीं देती बादलों की गड़गड़ाहट

ऊखीमठ। कालीमठ घाटी में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों में दहशत के साये में जीने को विवश है। मूसलाधार बारिश से से कई मकाने खतरे की जद में आने से आसमान में बादल छाने के बाद ग्रामीणों में रात्रि गुजारने की चिंता सताने लगती है। गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा बना हुआ है ।
गाँव के पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामाग्री जान जोखिम डालकर जुटानी पड़ रही है। प्रधान स्यासू राकेश रावत ने बताया कि रामचंद्र सिंह, शकुन्तला देवी की मकान व विजयपाल की गौशाला मूसलाधार बारिश से हुए भूधसाव के कारण खतरे की जद में आ गये है जिससे ग्रामीण जीवन व मौत के साये में रात्रि गुजारने को विवश बने हुए है। उन्होंने बताया कि कुवर सिंह, बचनसिह,इन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित दो दर्जन से अधिक काश्तकारों की कृषि भूमि व फसलों को भूधसाव के कारण भारी नुकसान हुआ है। बताया कि आग गदेरे – स्यासू पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से गाँव के कई तोको में पेयजल संकट बना हुआ है तथा कोटमा – स्यासू, ब्यूखी – स्यासू पैदल मार्गो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियां हो रही है।
प्रधान ब्यूखी सुदर्शन राणा ने बताया कि कालीमठ घाटी में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हो रहे भूधसाव कलम सिंह असवाल, शिव सिंह असवाल की मकानों को खतरा बना हुआ है तथा ब्यूखी – जग्गी बगवान, ब्यूखी – कुणजेठी पैदल मार्ग के स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है! प्रधान कुणजेठी दिलवर सिंह रावत ने बताया कि गाँव के विभिन्न तोको में हो रहे भूधसाव से प्रकाश कोटवाल, सरोजनी देवी, दीपा देवी के मकानों को खतरा बना हुआ है तथा कालीमठ – कुणजेठी पैदल कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा बना हुआ है। प्रधान कविल्ठा अरविंद राणा व सामाजिक कार्यकर्ता बलवन्त रावत ने बताया कि गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग के निचले हिस्से में हो रहे भूधसाव से मोटर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने सभी गाँवों का भ्रमण कर आपदा प्रभावित को यथा सम्भव दिलाने का आश्वासन दिया है! कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल का कहना है कि कालीमठ घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है ।उन्होंने शासन – प्रशासन से सभी प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
- लक्ष्मण सिंह नेगी।
- वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ