पौड़ी में नाबालिग से दुराचार

पौड़ी । उत्तराखण्ड के प्रदेश के शांतवादियों में भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग अपने पाल्यों ओ अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बाहरी प्रदेश के लोग आबोहवा को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। पौड़ी में एक विषय समुदाय के युवक द्वारा नेपाली मूल की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक जैद को जेल भेेेज दिया है।मामले को लेेेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है।जानकारी के अनुसार शहर में ही एक नेपाली मूल का परिवार रहता है। आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता के चचेरे भाई ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के भाई ने शिकायत में दर्ज करवाया कि उसकी बहन गुरुवार को 10 बजे जब घर आ रही थी तो आरोपी युवक द्वारा उसे घर छोड़ने की बात कहकर बाइक में बिठाया कर शहर से दूर जंगल की तरफ ले गया और जबरन दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने नाबालिक को मुह खोलने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुँचते ही मामले की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आरोपित युवक जैद को शहर के पास ही छतरीधार से गिरफ्तार कर लिया गया ।मामले में कोतवाल लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही नाबालिग पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच महिला दरोगा एसआई दीपिका बिष्ट को सौंप दी गई है।