दून पुलिस में तबादले, राकेश गुसाईं बने नेहरू कालोनी के थाना प्रभारी

देहरादून। देहरादून शुकवार को देहरादून पुलिस में कई बड़े फेर बदल कर दिए गए। राकेश गुसाईं को सहसपुर से नेहरु कालोनी का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि दलबल सिंह नेगी थाना प्रभारी नेहरु कालोनी से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बालावाला के चौकी प्रभारी को प्रेमनगर भेज दिया गया हैदेहरादून पुलिस महकमे में शुकवार को  बम्पर तबादले हुए हैं। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न निरीक्षक/उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण आदेश जारी किये गये हैं।

1- निरीक्षक राकेश गुसांई, थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी नेहरु कॉलोनी
2- निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट
3-उपनिरीक्षक  नरेन्द्र गहलावत, पीआरओ पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष सहसपुर।

4- उपनिरीक्षक  जितेन्द्र चौहान, व उनि कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष रानीपोखरी
5- उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी से पुलिस लाईन देहरादून
6- उपनिरीक्षक संजय मिश्रा, थाना प्रभारी कैन्ट से पुलिस लाईन देहरादून
7- उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से पुलिस अधीक्षक,नगर कार्यालय
8-उपनिरीक्षक बीएल भारती, व उपनिरीक्षक थाना मसूरी से व उपनिरीक्षक थाना कोतवाली नगर
9- उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से उपनिरीक्षक मसूरी
10- उपनिरीक्षक प्रवीन सैनी, थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी बिन्दाल
11- उपनिरीक्षक संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बालावाला से थाना प्रेमनगर
12- उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, व0उ0नि0 थाना रायवाला से चौकी प्रभारी बालावाला
13- उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, थाना नेहरु कॉलोनी से व उपनिरीक्षक थाना रायवाला
14- उपनिरीक्षक विवेक राठी, चौकी प्रभारी बिन्दाल से पुलिस लाईन देहरादून भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *