चार लोगों को मारकर घर में दफनाया

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने ससुराल की तीन महिलाओं सहित चार लोगों को घर में मारकर घर के अंदर ही दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने के अंतर्गत राजा कॉलोनी में संपत्ति के लालच में पड़कर दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ससुर हीरा लाल (65), सास हेमवती (55) और दो सालियों-दुर्गा (26) व पार्वती (20) की हत्या कर घर के ही अंदर दफना दिया । बताया जा रहा है दामाद ने लगभग 1 वर्ष पहले इस घटना को अंजाम दिया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजा कॉलोनी में स्थित ससुर के घर में शवों की खोजबीन के लिए खुदाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक की बेटी और दामाद को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक और आरोपी नरेंद्र गंगवार मूल रूप से बरेली की मीरगंज तहसील अंतर्गत पैगा नगरी गांव के निवासी थे और 15 साल से रुद्रपुर में घर बनाकर रह रहे थे। पुलिस के अनुसार हत्या संपत्ति विवाद में की गई है।