दून में मिले 185 कोरोना संक्रमित

देहरादून। देवभूमि में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रति दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के चलते कई लोगों मौत हो चुकी है।वआज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 588मामले पॉजिटिव मिले हैं। जिससे प्रदेश में आंकड़ा 17865 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में कोरोना से 239 की मौत हो चुकी है। वही 1224 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
देहरादून-185
अल्मोड़ा-13
बागेश्वर-12
चमोली-58
चंपावत-06
हरिद्वार-120
नैनीताल-55
पौड़ी-18
पिथौरागढ़-12
रुद्रप्रयाग-05
टिहरी-26
उधमसिंह नगर-72
उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले।