भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित

देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति जो 31 अगस्त को होनी थी स्थगित कर दी गई है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत की अस्वस्थता के कारण स्थगित किया गया है। भगत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यहाँ चिकित्सालय में भर्ती हैं। प्रदेश कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ही करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कार्यसमिति बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब कार्यसमिति की बैठक भगत के स्वस्थ होने पर की जाएगी।