हरिद्वार के एडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार। बढ़ते कोरोना संकमण के बीच कोरोना की मार अब हरिद्वार जिला प्रशासन में भी हो गई है। फ्रंट लाइनर के रूप में कार्यरत हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के के मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। मिश्रा रोशनबाद स्थित अपने आवास पर है। जानकारी के अनुसार एडीएम के के मिश्रा ने कल बुखार आने पर अपना कोरोना वायरस के लिए परीक्षण कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट कराया था, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों और लोगो से अपील की है कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क आए है, वे कृपया अपना परीक्षण करवा ले और अपने को होम आईशोलेट कर ले। उन्होंने कहा कि वह सभी के आशीर्वाद से पुनः सभी बीच होंगे।