ग्रामीणों में दिखी गुलदार की दहशत

रुड़की। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार की दहशत जारी है, लेकिन वनकर्मी गुलदार को पकड़ नहीं पा रहे हैं। हाल ही में एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला करने का प्रयास किया तो उसने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल में पहुंच कर गुलदार को तलाशा, लेकिन वह जंगल की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर को शिकायत पत्र देकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीण अपने खेतों में भी कार्य करने के लिए जंगल जाने से डर रहे हैं। वन विभाग के रेंजर राम सिंह का कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान इलमचंद व अन्य ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। जल्दी ही एक पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।